<br /><br />#meerutnews #ima #upnews<br /><br />शनिवार को आईएमए मेरठ शाखा यूपीसीजीपीकोन- 2022 स्टेट कॉन्फ्रेंस और फ़ैलोशिप ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर (एफसीजीपी) का आयोजन किया। इसमें प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से 150 से ज़्यादा चिकित्सक शामिल हुए, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक व्याख्यान दिए। मेरठ और उत्तर प्रदेश के करीब 32 चिकित्सकों को महत्वपूर्ण मानक उपाधि प्रदान की जाएगी। इस दौरान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष (निर्वाचित) डॉ शरद अग्रवाल ने कहा कि आईएमए में किसी पैथी के खिलाफ नहीं है, वह सभी पैथी का सम्मान करता है, लेकिन मिक्सोपैथी के खिलाफ है और इसका विरोध जारी रहेगा।